02.08.2022

बी एस एन एल रिवाइवल पैकेज

बीएसएनएल को सरकार द्वारा राहत पैकेज मिलना बहुत ही यथोचित कदम है लेकिन मीडिया के एक वर्ग को बहुत कष्ट हो रहा है और इसकी आलोचना कर रहे हैं ये वही मीडिया है जो अपने मालिकों के हित के लिए अनाप शनाप लिखते रहते हैं उनकी लेखनी बिक चुकी है। जिसे ये भी समझ नही है कि स्ट्रेटेजिक होता क्या है। उनके लिए देश हित नही अपने मालिकों का हित सर्वोपरि है। पहली बात तो ये है कि टेलीकॉम सुरक्षा से जुड़ा मामला है और इसे पूरी तरह से निजी हाथों में देना देश के लिए खतरनाक है वो भी जब आसपास दुश्मन हैं। 

आज मीडिया के खास वर्ग को टैक्सपेयर के पैसे की बहुत चिंता हो रही है ये उनकी टैक्सपेयर की चिंता नहीं है बल्कि अपने मालिकों के आमदनी की चिंता है जो चाहते हैं कि टेलीकॉम में एक दो निजी कंपनी रहे और वो मनमाना दाम बढ़ाए और उस समय जनता के पास कोई रास्ता न रहे। फ्री का नाटक करने वालों में कितना रेट बढ़ाया अब वो किसी से छिपा हुआ नही है। मान लें अभी अगर बीएसएनएल न रहे तो जो दो तीन कंपनी है वो अपना टैरिफ कई गुना बढ़ा लेगी और कोई कुछ नही कर पायेगा तब उस समय टैक्सपेयर के पैसे का क्या होगा। क्या देश की सुरक्षा से बढ़कर पैसा होता है। करीब साल भर पहले जब निजी कंपनियों को पैकेज मिला था तब तो मीडिया को कोई टैक्सपेयर का चिंता नही हुआ था।

 इन चमचों ने कभी से पूछा कि बीएसएनएल में अभी तक 4G क्यों नही है ये कभी नहीं पूछेंगे। टैक्सपेयर के पैसे के चिंता का नाटक इनका कुछ खास लोगों के हाथ में पूरे इंडस्ट्री को देने प्रयास है।

बीएसएनएल इकलौती टेलीकॉम कंपनी है जो देशी टेलीकॉम इक्विपमेंट का प्रयोग करती है चाहे वो VNL हो ITI हो या तेजस हो या TCS या HFCL हो बाकी सारी कंपनी सिर्फ विदेशी इक्विमेंट का प्रयोग करती है। जितनी भी निजी दूरसंचार कंपनी है उसमे विदेशी हिस्सेदारी है सिर्फ बीएसएनएल एक स्वदेशी कंपनी है।मीडिया के इस खास वर्ग का विरोध स्वदेशी का विरोध है आत्मनिर्भर भारत की और बढ़ते  सरकार के दृढ़ इच्छाशक्ति का विरोध है। बीएसएनएल ना रहे तो ये बहुत सारे देशी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी भी बंद हो जाएगी क्योंकि कोई खरीदार ही नही मिलेगा। 

लाभ वाले जगह पर तो सभी सेवा देती है बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी होने के नाते हरेक घाटे वाली जगह जैसे कि जंगल,पहाड़,दुर्गम स्थान ,नक्सल प्रभावित इलाका सभी जगह सेवा देती है मीडिया के खास बिकाऊ वर्ग को बताना चाहिए कि क्या उनकी महान कंपनियां वहां सेवा देगी। 

बीएसएनएल सुरक्षा के दृष्टि से बहुत जरूरी है और करीब करीब सभी देश के पास एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है। अभी तो सूचना का समय है। एक छोटा सा उदाहरण है कि लगभग सभी के पास फ्रॉड नंबर से कॉल आता होगा जो येन केन प्रकार से ठगी करते हैं उनके एक बात जरूर नोटिस करें कि वैसा कॉल कभी भी बीएसएनएल नंबर से नही आयेगा जब सिर्फ थोड़े से फायदे के लिए किसी भी फ्रॉड को नंबर दे दिया जाता है जब ज्यादा फायदा होगा तो ये क्या करेंगे समझ सकते हैं। आपको क्या लगता है कि वो फ्रॉड अपने नाम पता पर सिम लेता होगा कभी नही ये दूसरे के नाम पता पर सिम लेता है और उसे प्रोवाइड भी कर दिया जाता है । बीएसएनएल में प्रॉपर तरीके से सिम दिया जाता है जिस कारण से कभी भी बीएसएनएल नंबर का फ्रॉड कभी उपयोग कर ही नही सकता है। बीएसएनएल देश के आर्थिक सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है। बीएसएनएल का लक्ष्य फायदा कमाना नहीं बल्कि देश के सभी इलाकों को बेहतर दूरसंचार सेवा देना है चाहे वो घाटे वाला इलाका ही क्यों न हो

आगे फिर कभी

जय हिंद

Leave a reply

The BMS founded its union in the Telecom Sector in the year 1978.

 

Contact

10 Chemmery, Atul Groove Road, New Delhi, 110 001

BTEU BSNL © Copyright 2024 Powered by Kasimedia.com