भाइयों बहनों जैसा आप सभी अवगत हैं की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने संगठन के महामंत्री कारपोरेट ऑफिस, एनटीआर के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बीएसएनएल बोर्ड के अधिकारियों, कारपोरेट ऑफिस में सभी प्रधान महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक को मिलकर बुके आदि भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
अपने साथ फेडरेशन के संगठन मंत्री श्री राय शरण जी एनटीआर के प्रांतीय सचिव श्री वीरेंद्र यादव जी, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री रविंदर शर्मा जी, श्री राजीव कुमार सिंह जी,सहायक महामंत्री श्री मनोज कुमार जी, कारपोरेट ऑफिस के सर्कल सेक्रेटरी श्री जग प्रकाश चमोली जी एनटीआर के वित्त सचिव श्री सोहन सिंह रावत जी टेलीकॉम ऑफिसर एसोसिएशन के श्री संजय त्यागी जी आदि लोगों के साथ पूरे कारपोरेट ऑफिस एवं एनटीआर किदवई भवन में अधिकारियों से मुलाकात किया।
सीएमडी साहब ने अवगत कराया कि जल्द ही एमटीएनएल का विलय बीएसएनएल में हो जाएगा।बीबीएनएल का विलय पहले ही हो चुका है,अब हमारी ताकत 3 गुना बढ़ गई है यानी हम 111 के रूप में हैं आने वाले सभी कार्मिकों का हम सभी को स्वागत करना है और कंपनी को लाभ में करने में अपना अपना योगदान पूर्ण मनोयोग से करना है।
मित्रों CMD साहब ने यह भी अवगत कराया कि सरकार के सहयोग से BSNL में इंफ्रास्ट्रक्चर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है अब हमें मेहनत के रूप में अपनी परिश्रम से बीएसएनएल को आगे बढ़ाना है।2023 का BSNL एक अच्छा बीएसएनल होगा।
हम नई ऊंचाई पर जाएंगे ऐसा CMD साहब का विश्वास है हमने फाइबर सेक्टर में,मोबाइल सेक्टर में अधिक ग्रोथ प्राप्त की है, राजस्व आने लगा है आने वाला समय बेहतर होगा।
डायरेक्टर एचआर साहब ने अवगत कराया कि इस वर्ष की सभी विभागीय परीक्षाएं जिनका कैलेंडर जनवरी 2023 में घोषित हो जाएगा सब परीक्षाएं समय पर होंगी। अभी हाल में संपन्न JEका रिजल्ट इसी महीने आ जाएगा।
कारपोरेट ऑफिस सभी कर्मचारियों के लिए उनका भविष्य,प्रमोशन सुगमता से हो इसके लिए भी कार्य कर रहा है। महामंत्री एवं केंद्रीय पदाधिकारियों ने डायरेक्टर एचआर साहब से अनुरोध किया की आउटडोर मेडिकल बिल का भुगतान जो 2020 के महंगाई भत्ते पर हो रहा है उसे खत्म कर वर्तमान महंगाई भत्ते पर कर्मचारियों को देने की व्यवस्था कराई जाए, सभी कर्मचारियों को सीनियारिटी कम फिटनेस के आधार पर प्रमोशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।