BTEU BSNL के महा मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश CNTX के अध्यक्ष श्री लीला निधि शुक्ल जी ने डायरेक्टर HR से नई दिल्ली में उनके ऑफिस में दिनांक 20-8-2025 को मीटिंग किया।
महा मंत्री ने डायरेक्टर HR से कहा कि फील्ड यूनिटों में बहुत बड़ी चर्चा है कि BSNL में सेकंड VRS आ रहा है और उसकी मंजूरी भी BSNL बोर्ड ने दे दी है। मामला डॉट में अप्रूवल के लिए है।
डायरेक्टर HR ने बताया कि वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव DOT को नहीं भेजा गया है जो लोग इस तरह की चर्चा कर रहे हैं वह BSNL की छवि खराब कर रहें हैं,कोई VRS BSNL में नहीं होगा।
10 वी सदस्यता सत्यापन को लेकर महा मंत्री ने डायरेक्टर HR से पूछा कि अभी 16 अक्टूबर 2025 को यूनियन की मान्यता खत्म हो जाएगी और अभी तक चुनाव हेतु अधिसूचना जारी नहीं हुई, यदि समय से चुनाव नहीं होगा तो BSNL में कार्यरत NON EXECUTIVE कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों का हनन होगा, चुनाव की अधिसूचना जारी होनी चाहिए।
डायरेक्टर HR ने PGM SR को फोन कर तुरन्त निर्देश दिया कि प्रक्रिया तुरन्त शुरू की जाए और यूनियन नेताओं को बुलाकर उनके साथ बैठक कर सभी को वस्तु स्थिति अवगत कराएं।