All India Central working committee meeting of Bharatiya Telecom Employees union BSNL held at Bhopal
भारतीय टेलीकॉम एम्पलाइज यूनियन BTEU की कार्य समिति की बैठक दिनांक 3-4 सितंबर को ठेंगड़ी भवन भोपाल में श्री वी वी एस सत्यनारायणा जी की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय रवींद्र हिम्मते अखिल भारतीय महामंत्री बीएमएस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय के पी सिंह साहब, टेलीकॉम प्रभारी श्री रामनाथ गणेश, प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप गुर्जर बीएमएस मप्र, BTEU के महामंत्री श्री आर सी पांडे जी ओर कई प्रदेशों के प्रदेश महामंत्री, केंद्रीय पदाधिकारियों ने बैठक में सहभागिरिता की। बैठक में संगठन और बीएसएनल एवं कर्मचारियों के विषयों पर चर्चा की गई।