JE वोट मांगने वाले, खुद को JEs ke हितैषी बताने वाले , खुद अपने JE नेता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं क्योंकि उन्होंने चंद सवाल क्या दाग दिए।
सच तो है की 20 साल से सत्ता पर काबिज इन दोनो यूनियनों ने बीएसएनएल रिक्रूट JEs ke लिए किया ही क्या है। 2017 के बाद JE to JTO एग्जाम नही हो पाया, इन्होंने क्या किया। रिस्ट्रक्चरिंग के बाद सारी की सारी जेटीओ सीटों का सफाया हो गया, इन यूनियनों ने क्या किया। जहां तक अधिकारी वर्ग से संबद्ध एसोसिएशन ने 2020 के पहले की सारी रिक्तियों को भरवाया JTO to SDE और यहां तक को SDE to AGM में भी वहीं हमारी इन नाकारा यूनियनों ने रिक्तियों की संख्या 2020 के बाद निर्धारित करने पर मुहर लगा दिया जिसका खामियाजा ये हुआ की महज 1000 पोस्टों के लिए एग्जाम हुआ और दूसरा एग्जाम भी अधिकारी वर्ग से संबद्ध एक एसोसिएशन के कहने से हुए ( मैनेजमेंट से जारी मिनट्स के अनुसार). फिर इन नाकारा यूनियनों को कोई भी JE क्यों वोट दे।
BTEU सदैव इन यंग JEs के साथ खड़ी है और इनके हितों के लिए संघर्ष भी किया। हम वादा करते हैं कि इन यंग JEs ke साथ हुए अन्याय को हम सही कराएंगे चाहे इसके लिए हमे कितनी ही दूर और कितना ही ऊपर जा के संघर्ष करना पड़े। हम ये भी वादा करते हैं की जितने पर हमारी काउंसिल का नेतृत्व हम इन यंग JEs भाइयों एवं बहनों को भी देंगे ताकि वो सारी डिस्कशन और रेजोल्यूशन के भागीदार बन सके।
हम कटिबद्ध हैं अपने JE भाइयों एवं बहनों के हितों की रक्षा के लिए।
इसलिए हम सभी JEs भाइयों एवं बहनों से करबद्ध निवेदन करते हैं की इन दोनो यूनियनों के बहकावे में न आएं, इनको वोट देकर अपना कीमती वोट न बर्बाद करे।
अपना वोट आप उनको दें जो सदैव आपके साथ खड़े रहेंगे। अपना वोट आप अपने सुखद भविष्य के लिए BTEU को दें। अपना भविष्य आप अपने समृद्ध करियर के लिए BTEU को दें। निकम्मे, जुमलेवाजों और कम्युनिस्ट यूनियनों को बाहर का रास्ता दिखाएं। सुखद बदलाव के लिए BTEU को वोट करें जो आपके हितों के लिए आवाज उठाता है न की इन कम्युनिस्टों को जो की सिर्फ और सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए स्ट्राइक और धरना प्रदर्शन करते हैं।
BTEU BSNL BMS क्रम संख्या 2 पर अपने सुखद भविष्य हेतु वोट करें।