BSNL makes turn around – earns net profit in the 4th quarter too.

It is grest news for the country mrn and BSNL employees that BSNL has again earned profit after 15 years. BSNL has earned net profit of Rs.280 crore in the 4th quarter. Earlier, the Company had earned a net profit of Rs.262 crore in the 3rd quarter of the financial year. In a letter released by CMD BSNL, it is stated that, the total income of BSNL stood at Rs.23,427 crore and the loss of the Company has been cut down by 58%. 27 circles have earned EBITDA while 10 circles have earned net profit, reported the CMD . It is stated that, a record Rs.26,000 crore worth of equipment and spectrum have been added on the books of BSNL. We congratulate the Management and the employees for this turn around. Let us make all out efforts in the days to come, to make BSNL’s reach number 1 position.

READ MORE

Title RC. Pandey General Secretary BTEU BSNL addressed the open Secession of All India Conference of SNEA at Bhopal.

संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के 32 वे अखिल भारतीय अधिवेशन में दिनांक 20-5-2025 मई को भोपाल के रवीन्द्र भवन सभागार में डेलीगेट सेशन को जनरल सेक्रेटरी श्री आर सी पांडेय जी ने संबोधित किया। जनरल सेक्रेटरी SNEA SRI M S ADSUL जी ने तथा अध्यक्ष श्री मनीष समाधिया जी ने GS BTEU BSNL का स्वागत किया। इस अवसर पर AIGETOA के सहायक महा मंत्री नई दिल्ली श्री सुनील गौतम जी, MTNL EXECUTIVE एसोसिएशन के GS श्री VK तोमर जी,NFTE BSNL के GS श्री चंद्रेश्वर सिंह जी सहित अन्य यूनियन, एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जनरल सेक्रेटरी BTEU BSNL एवं कन्वेनर भारतीय दूर संचार मंच श्री आर सी पांडेय ने सभी पधारे SNEA के प्रतिनिधियों से एवं उपस्थित नेताओं को अपील किया कि आगामी 2 जून 2025 से भारतीय दूर संचार मंच के बैनर तले BSNL में कार्यरत कार्मिकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने जा रहा है जिसमें सभी नेताओं को एक जुट होकर सहयोग समर्थन देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में BTEU BSNL मध्य प्रदेश परिमंडल के सर्किल सेक्रेटरी श्री विजेंद्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

READ MORE

3 rd PRC Delayed eternally?

Some of the Intelligentia please clarify

1. Wage committee chairman applies for VRS and on the day of his Vigilance clearance came in that day he conducted the wage committee meeting.No decision taken
2. On the next wage meeting after fixing the date of the meeting sent for an urgent training wage meeting postponed
3. After some months Next wage meeting conducted but this time wage committee chairman applies going to be retired in a short time and the new wage committee member has to study the wage negotiations process

Great follow up indeed
And a great plan of Management indeed

It shows that the Management and recognised unions are hand in glove to deny PRC. This does not happen in any PSU.

Think over

READ MORE

High level meeting between BMS and BTEU( BSNL), AIGETOA & BDPS

23 अप्रैल 2025 को BTEU BSNL एवं AIGETOA की BMS नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई :
बैठक में दोनों संगठनों के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया। BMS की तरफ से अखिल भारतीय महा मंत्री श्री रवीन्द्र हिमटे जी, संगठन मंत्री श्री B सुरेंद्रन जी, राष्ट्रीय मंत्री एवं टेलीकॉम प्रभारी श्री राम नाथ गणेशे जी, भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री S V S SUBRAMANYAM जी उपस्थित रहे।
बैठक में BTEU BSNL एवं AIGETOA के महा मंत्रियों ने BSNL मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारियों/अधिकारियों की लम्बित समस्याओं को लेकर प्रबंधन की उदासीनता से BMS के महा मंत्री को अवगत कराया।
संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई।
BSNL में PRC, प्रमोशन, स्थानांतरण नीति,JE PAY स्केल, मेडिकल पॉलिसी,LTC, अनुकम्पा नियुक्ति, नॉन एग्जीक्यूटिव को मोबाइल हैंडसेट , महिला कार्मिकों को हर माह तीन दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश,2nd PRC के शेष विषय जैसे PERKS, Allowances, वेतन विसंगतियों एवं अन्य तमाम विषयों पर चर्चा हुई।
श्री रवि शील वर्मा जी ने अधिकारियों के तमाम HR विषयों पर चर्चा करते हुए महा मंत्री को अवगत कराया। BSNL में 4G/5G का एक्सपेंशन कार्य और BSNL के राजस्व में हुई गिरावट पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि इस विषय को सरकार के पास ले जाने की आवश्यकता है।
दोनों संगठनों के महा मंत्रियों ने यह भी तय किया कि BSNL प्रबंधन से ऐसी मांग की जाय कि जो भारत सरकार से रिवाइवल पैकेज मिला है उस पर BSNL प्रबंधन श्वेत पत्र जारी करे।
दोनों संगठनों के महा मंत्रियों ने कहा कि BSNL प्रबंधन BSNL में कार्यरत कार्मिकों को धोखा दे रहा है। अप्रैल 2025 को HR मंथ मनाने का आश्वासन दिया था और कहा कि आपकी कुछ समस्याओं का समाधान हो जाएगा, लेकिन आज दिन तक एक भी समस्या का निदान नहीं किया गया।
अब BSNL कार्मिकों के पास आंदोलन के अलावा और कोई मार्ग नहीं है।
BMS के महा मंत्री ने कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं को हल कराने के लिए जो भी मार्ग अपनाएंगे BMS उसमें पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।
बैठक के बाद दोनों संगठनों के प्रतिनिधियो ने फिर से अलग बैठक कर यह निर्णय लिया किBDM के संयोजक अपने सहयोगी संगठनों के साथ जो भारतीय दूर संचार मंच में शामिल हैं उनसे चर्चा कर आगे
की कार्य योजना पर विचार करेंगे।
दोनों संगठनों से बैठक में BTEU BSNL से श्री V V S SATYNARAYAN जी, अध्यक्ष श्री अजय सिंह जी उप महा मंत्री, श्री लीला निधि शुक्ल जी अध्यक्ष NTR, श्री वीरेन्द्र यादव जी सर्किल सेक्रेटरी NTR तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश परिमंडल के सर्किल सेक्रेटरी श्री तेज पाल सिंह जी उपस्थित रहे।
AIGETOA से श्री वीर भद्र राव जी अध्यक्ष, श्री पवन अखण्ड जी उप महा मंत्री, श्री हर जिंदर सिंह जी संगठन मंत्री एवं उपाध्यक्ष PSENC श्री सुनील गौतम जी सहायक महा मंत्री नई दिल्ली उपस्थित रहे।
हम BSNL के प्रत्येक कर्मचारी से अपील करते हैं कि वे आगामी कार्यवाही के लिए तैयार रहें और हमारी इस मुहिम का पूर्ण समर्थन करें ताकि हम अपनी गरिमा, सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

READ MORE