महामंत्री का दिल्ली प्रवास 

भाइयों बहनों जैसा आप सभी अवगत हैं की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने संगठन के महामंत्री कारपोरेट ऑफिस, एनटीआर के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बीएसएनएल बोर्ड के अधिकारियों, कारपोरेट ऑफिस में सभी प्रधान महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक को मिलकर बुके आदि भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

अपने साथ फेडरेशन के संगठन मंत्री श्री राय शरण जी एनटीआर के प्रांतीय सचिव श्री वीरेंद्र यादव जी, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री रविंदर शर्मा जी, श्री राजीव कुमार सिंह जी,सहायक महामंत्री श्री मनोज कुमार जी, कारपोरेट ऑफिस के सर्कल सेक्रेटरी श्री जग प्रकाश चमोली जी एनटीआर के वित्त सचिव श्री सोहन सिंह रावत जी टेलीकॉम ऑफिसर एसोसिएशन के श्री संजय त्यागी जी आदि लोगों के साथ पूरे कारपोरेट ऑफिस एवं एनटीआर किदवई भवन में अधिकारियों से मुलाकात किया।

 सीएमडी साहब ने अवगत कराया कि जल्द ही एमटीएनएल का विलय बीएसएनएल में हो जाएगा।बीबीएनएल का विलय  पहले ही हो चुका है,अब हमारी ताकत 3 गुना बढ़ गई है यानी हम 111 के रूप में हैं आने वाले सभी कार्मिकों का हम सभी को स्वागत करना है और कंपनी को लाभ में करने में अपना अपना योगदान पूर्ण मनोयोग से करना है।

मित्रों CMD साहब ने यह भी अवगत कराया कि सरकार के सहयोग से BSNL में इंफ्रास्ट्रक्चर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है अब हमें मेहनत के रूप में अपनी परिश्रम से बीएसएनएल को आगे बढ़ाना है।2023 का BSNL एक अच्छा बीएसएनल होगा।

 हम नई ऊंचाई पर जाएंगे ऐसा CMD साहब का विश्वास है हमने फाइबर सेक्टर में,मोबाइल सेक्टर में अधिक ग्रोथ प्राप्त की है, राजस्व आने लगा है आने वाला समय बेहतर होगा।

 डायरेक्टर एचआर साहब ने अवगत कराया कि इस वर्ष की सभी विभागीय परीक्षाएं जिनका कैलेंडर जनवरी 2023 में घोषित हो जाएगा सब  परीक्षाएं समय पर होंगी। अभी हाल में संपन्न JEका रिजल्ट इसी महीने आ जाएगा।

कारपोरेट ऑफिस सभी कर्मचारियों के लिए उनका भविष्य,प्रमोशन सुगमता से हो इसके लिए भी कार्य कर रहा है। महामंत्री एवं केंद्रीय पदाधिकारियों ने डायरेक्टर एचआर साहब से अनुरोध किया की आउटडोर मेडिकल बिल का भुगतान जो 2020 के महंगाई भत्ते पर हो रहा है उसे खत्म कर वर्तमान महंगाई भत्ते पर कर्मचारियों को देने की व्यवस्था कराई जाए, सभी कर्मचारियों को सीनियारिटी कम फिटनेस के आधार पर प्रमोशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

READ MORE

अत्यंत दुःखद सूचना।

अत्यंत दुःखद सूचना।

अपने संगठन के संस्थापक सदस्य, महाराष्ट्र सर्किल के पूर्व सर्किल सेक्रेटरी श्री लक्ष्मण शिंदे जी ने अभी सांयकाल 5 बजे दिनांक 28-11-2022 को नासिक में अपने घर पर अंतिम सांस ली।

स्वर्गीय शिंदे जी लगभग दो वर्षों से बीमार थे।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,तथा उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी से निकलने का साहस प्रदान करें।

BTEU BSNL के लिए अपूरणीय क्षति।

READ MORE

NATIONAL EXECUTIVE OF BTEU BSNL HELD AT AGRA

The 2 Day National executive of the BTEU BSNL was held at Agra, UP East on 11th and 12th June 2022. A large number of circle secretaries and CHQ office bearers attended the meeting and deliberated on the present situation in BSNL. The CWC has resolved to take up the issues of the workers with utmost seriousness and face the ensuing verification confidently and make all out efforts to enter JCM. Sri Anupam Ji Northern zonal organising secretary of BMS and SVS Subrahmanyam, Prabhari Telecom sector also graced the CWC and guided the delegates.

READ MORE

FAKE MESAGE SPREAD TO CREATE CONFUSION

Fake Message regarding 2nd VRS

 

A fake message has been circulated by some disgruntled elements and shared by many of our friends regarding offer of 2nd VRS to the employees who have completed 45 years of age. It is to bring to your notice that this message is totally false and has no substance at all. Do not get  misled by such kind of messages. The tone and tenor of the message also is very bad in taste and has to be condemned by all. BSNL belongs to all and cannot be owned by a few only. Please remember that Rome was not built in a day nor it would be built now in a day. Each and every one has contributed his might big or small in making BSNL .  Let us all work together to make BSNL the best Telecom Operator in the country in the 21st Century.

READ MORE