Circle conference of NTR Delhi circle.
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय टेलीकॉम इम्प्लाइज यूनियन BSNL दिल्ली प्रदेश का अधिवेशन CTO सभागार ईस्टर्न कोर्ट नई दिल्ली में दिनांक 7-3-2025 को आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन संघ के महा मंत्री श्री आर सी पांडेय जी ने किया। इस अवसर पर भोजनावकाश के समय एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसका विषय था” इक्कसवीं शताब्दी का BSNL”।
कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली प्रदेश के महा मंत्री डॉक्टर दीपेंद्र चाहर जी मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर अपने विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में CNTAX NORTH BSNL के मुख्य महा प्रबंधक श्री जय कुमार शाह जी, सारस्वत अतिथि के रूप में श्री रवि शील वर्मा जी महा मंत्री AIGETOA सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ नई दिल्ली एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री M S ADSUL जी महा मंत्री SNEA BSNL ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार सिंह उप महा मंत्री BTEU BSNL नई दिल्ली ने BSNL कार्मिकों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा जब तक BSNL में कार्यरत कार्मिकों की मूल भूत सुविधाओं पर कार्मिकों का हक जल्द से जल्द उन्हें मिले इसके लिए BTEU BSNL आगामी कार्ययोजना की तैयारी में लगा है और इस सम्बन्ध में प्रबंधन से दो चक्र की मीटिंग नई दिल्ली में आयोजित हो चुकी है।
एक बार पुनः फाइनल वार्ता के उपरान्त यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ मजबूर हो कर आंदोलन की राह पर जाएगा।
कार्यक्रम को सह प्रांतीय सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ श्री प्रदीप सिंह जी ने भी संबोधित किया और BSNL में कार्यरत कार्मिकों जो BSNL बनने के बाद नियुक्त किए गए हैं उन्हें पेंशन की गारंटी हो यह विषय सभी के समक्ष रखा।
कार्यक्रम का संचालन सर्किल अध्यक्ष श्री लीला निधि शुक्ल जी ने किया।
दूसरे सत्र में दिल्ली प्रदेश की कार्यकरिणी का गठन केंद्रीय वित्त सचिव श्री D M त्रिपाठी, केंद्रीय सह संगठन मंत्री श्री रवीन्द्र शर्मा जी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
जिसमे सर्व सम्मति से अगले कार्यकाल के लिए श्री लीला निधि शुक्ल को अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र यादव को सर्किल सेक्रेटरी, श्री मोहम्मद नूर अनस जी को संयुक्त सर्किल सेक्रेटरी और श्री सोहन सिंह रावत जी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए दिल्ली के वरिष्ठ नेता श्री राय शरण जी ने अपने विचार रखे और सभी को सलाह दी कि एक जुट होकर कार्य करें।