Circle conference of UP East circle held on 16.01.2025
भारतीय टेलीकॉम इम्प्लाइज यूनियन BSNL संबद्ध भारतीय मजदूर संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं लखनऊ जिले का संयुक्त अधिवेशन दूर भाष केंद्र कैसरबाग लखनऊ में सम्पन्न हुआ। उप महा मंत्री श्री अजय सिंह जी के देख रेख में एवं श्री पंकज कुमार सिंह अखिल भारतीय सहायक महा मंत्री नई दिल्ली, श्री मनमोहन श्रीवास्तव केंद्रीय उपाध्यक्ष की उपस्थिति में सर्व सम्मति से श्री राकेश सेठ JE वाराणसी से अध्यक्ष एवं श्री राजेश सिंह जी प्रांतीय सचिव JE उन्नाव से चुने गए।
लखनऊ जिला में श्री हरि केश ओझा जी AOS अध्यक्ष एवं श्री कासिम अली जी जिला सचिव चुने गए।
सर्किल ऑफिस लखनऊ जिला कार्यकरिणी का भी चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा JE को अध्यक्ष एवं श्री उत्तम सिंह जी को जिला सचिव चुना गया।
भारतीय दूर संचार पेंशनर संघ की जिला कार्यकरिणी का भी गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मति से श्री विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष एवं श्री हर्ष वर्धन दीक्षित जी जिला मंत्री चुने गए।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई।
इस अवसर पर भोजनावकाश के समय एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसका विषय था इक्कसवीं शताब्दी का BSNL।
जिसमें GS BTEU BSNL नई दिल्ली एवं AIGETOA के अखिल भारतीय संयुक्त महा मंत्री श्री आर एन मिश्रा जी,AIGETOA के प्रांतीय सचिव श्री शंकर शरण चौधरी जी, लखनऊ व्यापार क्षेत्र के प्रधान महा प्रबंधक BSNL श्री राजेश कुमार जी, उप महा प्रबंधक BSNL लखनऊ श्री रंजन कुमार जी, लखनऊ मोबाइल के महा प्रबंधक श्री कमलेश कुकरेती जी, प्रधान महा प्रबंधक BSNL CFA उत्तर प्रदेश श्री अतुल शर्मा जी, मुख्य अभियंता सिविल श्री राजेंद्र कुमार जी ने अपने विचार रखें एवं BSNL में कार्यरत कार्मिकों को आश्वस्त किया कि BSNL प्रगति पथ पर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम का संचालन सर्किल सेक्रेटरी श्री राजेश सिंह जी ने किया।