*अगर BTEU BSNL सबसे बड़ी मान्यता प्राप्त Union बनती है तो ……*
*भाई-बहिनों नमस्कार*
अगर BTEU BSNL 9th M.V.के चुनाव में मान्यता में आती है, तो LCM, CCM और NCM, सभी जगह हम कार्यरत कर्मचारियों को ही जगह देंगे। BSNLEU और NFTE की तरह रिटायर्ड नेताओं को नहीं। हम रिटायर्ड लोगो को सम्मान देते हैं, लेकिन पद पर सिर्फ और सिर्फ कार्यरत कर्मचारियों को ही रखा जाता है। इसका कारण बड़ा स्पष्ट है, कि कर्मचारियों की समस्याओं को कार्यरत कर्मचारी नेता ही अच्छी तरह समझ और हल करने की ईमानदार कोशिशें कर सकते हैं, कई-कई सालों पहले रिटायर हो चुके, और कर्मचारियों के चंदे पर देश-विदेश घूमने और ऐश करने वाले नेता नहीं I
जनवरी 2017 से तीसरे वेतन संशोधन और वेतन निर्धारण के हसीन सपनों की उम्मीद खो चुके अपने भाई- बहिनों के हृदय की पीड़ा, डिपार्टमेंटल परीक्षाओं में होने वाले विलंब के कारण प्रमोशन की धूमिल होती आस की पीड़ा, और इसी तरह अन्य मुद्दों को भी लटकाने, अटकाने और भटकाने की जिस टीस का जितना सहज एहसास हमारे कार्यरत कर्मचारी करते हैं, उसका लेशमात्र भी एहसास BSNLEU और NFTE के इन रिटायर्ड नेताओं को नहीं है I *इसलिए इस बार आमूलचूल परिवर्तन आवश्यक है I*
*रिटायर्ड नेताओ के हाथों में यूनियन की बागडोर सौंपने का दुखद परिणाम हम पिछले 22 सालो से भुगत रहे हैं I*
हमारी हर सुविधा बंद करवा दी गई है, मेडिकल सुविधा का भी बुरा हाल करवा दिया है I कंपेसनेट ग्राऊंड अपॉइंटमेंट को भी असंभव बना दिया गया है, लेकिन bsnleu और nfte के रिटायरी नेताओं को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, *बस जैसे भी मिले उन्हें तो चंदा मिलना चाहिए, और साथ में जायज नाजायज ट्रांसफरों का उनका गोरख धंधा चलते रहना चाहिए I कर्मचारियों को डराते, उकसाते, भड़काते, और भ्रम में डालते रहने से bsnleu और nfte का धंधा खूब फलता-फूलता है I*
*इसलिए जागो भाई-बहिनों जागो !* BTEU-BSNL पर पूर्ण विश्वास कीजिए, और *bsnleu तथा nfte के झूठे और भड़काऊ दुष्प्रचार में आकर अपना और BSNL का और अधिक नुकसान ना करें I*
*हम आपसे अनुरोध करते हैं, कि* श्रद्धापूर्वक भगवान का स्मरण करते हुए *भारतीय टेलिकॉम एम्प्लाइज यूनियन को अपना वोट देकर नंबर वन मान्यता प्राप्त यूनियन बनाकर अपने बिगड़े और उलझे मसले सुलझाने के लिए अवसर का लाभ उठाएं I*
*इस बार, एक बार BTEU BSNL पर विश्वास जताएं और क्रम संख्या 2 पर चक्र मुट्ठी वाली के निशान पर ही वोट करें, और अपना भविष्य सुरक्षित करें*
इसी आश्वासन और निवेदन के साथ,
Bhartiya Telecom Employees Union
*चुनाव चिन्ह:-* चक्र मुट्ठी बाली
(अर्थात चक्र युक्त मुट्ठी के अंदर बाली)
*बैलेट पेपर मे* क्रम संख्या 2 (दो)