IDA DECREASES BY 2% FROM APRIL 2025
2 % IDA decreased from 01-04-2025, total:- 228.5% – 2 % = 226.5 %.
2 % IDA decreased from 01-04-2025, total:- 228.5% – 2 % = 226.5 %.
In a most unfortunate decision taken
Government not to hike pension of retired employees of central government.
A bill to this effect has been placed in Lok Sabha as part of Finance bill and passed amidst walk out by opposition parties.
This Government has lost credibility and will taste the wrsth of crores of pensioners and their families across the country.
No Pay Commission benefits for existing pensioners, only new retirees eligible, pension rules, pay commission, pension benefits, india, central government, retirement, amendmentshttps://english.mathrubhumi.com/news/india/pension-rule-changes-pay-commission-benefits-india-1.10456823
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय टेलीकॉम इम्प्लाइज यूनियन BSNL दिल्ली प्रदेश का अधिवेशन CTO सभागार ईस्टर्न कोर्ट नई दिल्ली में दिनांक 7-3-2025 को आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन संघ के महा मंत्री श्री आर सी पांडेय जी ने किया। इस अवसर पर भोजनावकाश के समय एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसका विषय था” इक्कसवीं शताब्दी का BSNL”।
कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली प्रदेश के महा मंत्री डॉक्टर दीपेंद्र चाहर जी मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर अपने विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में CNTAX NORTH BSNL के मुख्य महा प्रबंधक श्री जय कुमार शाह जी, सारस्वत अतिथि के रूप में श्री रवि शील वर्मा जी महा मंत्री AIGETOA सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ नई दिल्ली एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री M S ADSUL जी महा मंत्री SNEA BSNL ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार सिंह उप महा मंत्री BTEU BSNL नई दिल्ली ने BSNL कार्मिकों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा जब तक BSNL में कार्यरत कार्मिकों की मूल भूत सुविधाओं पर कार्मिकों का हक जल्द से जल्द उन्हें मिले इसके लिए BTEU BSNL आगामी कार्ययोजना की तैयारी में लगा है और इस सम्बन्ध में प्रबंधन से दो चक्र की मीटिंग नई दिल्ली में आयोजित हो चुकी है।
एक बार पुनः फाइनल वार्ता के उपरान्त यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ मजबूर हो कर आंदोलन की राह पर जाएगा।
कार्यक्रम को सह प्रांतीय सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ श्री प्रदीप सिंह जी ने भी संबोधित किया और BSNL में कार्यरत कार्मिकों जो BSNL बनने के बाद नियुक्त किए गए हैं उन्हें पेंशन की गारंटी हो यह विषय सभी के समक्ष रखा।
कार्यक्रम का संचालन सर्किल अध्यक्ष श्री लीला निधि शुक्ल जी ने किया।
दूसरे सत्र में दिल्ली प्रदेश की कार्यकरिणी का गठन केंद्रीय वित्त सचिव श्री D M त्रिपाठी, केंद्रीय सह संगठन मंत्री श्री रवीन्द्र शर्मा जी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
जिसमे सर्व सम्मति से अगले कार्यकाल के लिए श्री लीला निधि शुक्ल को अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र यादव को सर्किल सेक्रेटरी, श्री मोहम्मद नूर अनस जी को संयुक्त सर्किल सेक्रेटरी और श्री सोहन सिंह रावत जी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए दिल्ली के वरिष्ठ नेता श्री राय शरण जी ने अपने विचार रखे और सभी को सलाह दी कि एक जुट होकर कार्य करें।
Corporate Office has issued the OM authorising CGMs to condone the delay in submission of medical claims. For details see link BSNL MRS
भारतीय टेलीकॉम इम्प्लाइज यूनियन BSNL संबद्ध भारतीय मजदूर संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं लखनऊ जिले का संयुक्त अधिवेशन दूर भाष केंद्र कैसरबाग लखनऊ में सम्पन्न हुआ। उप महा मंत्री श्री अजय सिंह जी के देख रेख में एवं श्री पंकज कुमार सिंह अखिल भारतीय सहायक महा मंत्री नई दिल्ली, श्री मनमोहन श्रीवास्तव केंद्रीय उपाध्यक्ष की उपस्थिति में सर्व सम्मति से श्री राकेश सेठ JE वाराणसी से अध्यक्ष एवं श्री राजेश सिंह जी प्रांतीय सचिव JE उन्नाव से चुने गए।
लखनऊ जिला में श्री हरि केश ओझा जी AOS अध्यक्ष एवं श्री कासिम अली जी जिला सचिव चुने गए।
सर्किल ऑफिस लखनऊ जिला कार्यकरिणी का भी चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा JE को अध्यक्ष एवं श्री उत्तम सिंह जी को जिला सचिव चुना गया।
भारतीय दूर संचार पेंशनर संघ की जिला कार्यकरिणी का भी गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मति से श्री विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष एवं श्री हर्ष वर्धन दीक्षित जी जिला मंत्री चुने गए।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई।
इस अवसर पर भोजनावकाश के समय एक सेमीनार आयोजित किया गया जिसका विषय था इक्कसवीं शताब्दी का BSNL।
जिसमें GS BTEU BSNL नई दिल्ली एवं AIGETOA के अखिल भारतीय संयुक्त महा मंत्री श्री आर एन मिश्रा जी,AIGETOA के प्रांतीय सचिव श्री शंकर शरण चौधरी जी, लखनऊ व्यापार क्षेत्र के प्रधान महा प्रबंधक BSNL श्री राजेश कुमार जी, उप महा प्रबंधक BSNL लखनऊ श्री रंजन कुमार जी, लखनऊ मोबाइल के महा प्रबंधक श्री कमलेश कुकरेती जी, प्रधान महा प्रबंधक BSNL CFA उत्तर प्रदेश श्री अतुल शर्मा जी, मुख्य अभियंता सिविल श्री राजेंद्र कुमार जी ने अपने विचार रखें एवं BSNL में कार्यरत कार्मिकों को आश्वस्त किया कि BSNL प्रगति पथ पर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम का संचालन सर्किल सेक्रेटरी श्री राजेश सिंह जी ने किया।